एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इतना लोकप्रिय होने के कारण इससे जुड़ी परेशानियों का हल ढ़ूंढना भी जरुरी है। अगर आपका फोन भी स्वाइप करने में दिक्कत दे रहा है तो इसका हल है हमारे पास:
पढ़े: अगर आप भी Toilet में स्मार्टफोन लेकर जाते है तो....
फोन को स्वाइप करने में हो रही है परेशानी
अक्सर एंड्रायड यूजर एक परेशानी से सामना करते नजर आते है कि उनके फोन की स्क्रीन स्वाइप करने में हैंग या स्लो हो जाती है। ऐसे में आप अपने फोन के एनीमेशन को डिसेबल कर दें, इससे यह स्मूथली स्वाइप होगा।
♦ ऐसे करें एनीमेशन डिसेबल ♦
1.डिसेबल एनीमेशन ऑप्शन को ऑन करने के लिए सबसे पहले डेवलपर्स आप्शन में जाएं।
2.डेवलपर्स ऑप्शन को ऑन करने के लिए पहले सेटिंग में जाएं और अबाउट फोन को सेलेक्ट करें।
3.अब यहां बिल्ट नंबर पर 7 बार टच करें, ऐसा करने से डेवलपर्स ऑप्शन ऑन हो जाएगा।
4.फिर दोबारा सेटिंग में आकर डेवलपर्स विकल्प में जाएं और ड्राइंग को देखें l
5.यहां डिसेबल एनीमेशन का आप्शन दिखेगा l
6.इसे डिसेबल कर दें, इससे आपके फोन स्वाइप धीमा या हैंग होन की समस्या दूर हो जाएगी।
♥ આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો. ♥
Friday, 11 March 2016
♥ एंड्रायड फोन स्वाइप करते समय हो जाता है हैंग या स्लो, तो आजमाएं ये तरीका ♥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.