'हृषीक' इंद्रियों का नाम है, उनके स्वामी को 'हृषीकेश' कहते हैं तथा हर्ष, सुख और सुखमय ऐश्वर्य को निधान को 'हृषीकेश' कहते हैं । भगवान इंद्रियों के अधीश्वर भी हैं और हर्ष, सुख और परमैश्वर्य के निधान भी, इसीलिए उनका एक नाम 'हृषीकेश' है । पांचजन्य नामक शंख - रूपधारी एक दैत्य को मारकर भगवान ने उसे शंखरूप से स्वीकार किया था । इससे उस शंख का नाम 'पांचजन्य' हो गया ।
♥ આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો. ♥
Sunday, 8 November 2015
♥ भगवान श्रीकृष्ण के कई नाम है । उन्हीं नामों में से एक नाम 'हृषीकेश' है । इस नाम का क्या भाव है ? और उनको 'पांचजन्य' शंख किससे मिला था ? ♥
'हृषीक' इंद्रियों का नाम है, उनके स्वामी को 'हृषीकेश' कहते हैं तथा हर्ष, सुख और सुखमय ऐश्वर्य को निधान को 'हृषीकेश' कहते हैं । भगवान इंद्रियों के अधीश्वर भी हैं और हर्ष, सुख और परमैश्वर्य के निधान भी, इसीलिए उनका एक नाम 'हृषीकेश' है । पांचजन्य नामक शंख - रूपधारी एक दैत्य को मारकर भगवान ने उसे शंखरूप से स्वीकार किया था । इससे उस शंख का नाम 'पांचजन्य' हो गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.