♦ गुप्टिल के पाँव मे दो ही उंगली !!!! ♦
→ गुप्टिल के बाएं पांव में केवल अंगूठा और पास वाली अंगुली यानि "टू टोज" है
→ वेलिंग्टन, 21 JAN, 2015
न्यूजीलैण्ड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इतिहास रचते हुए दोहरा शतक उड़ाया। उन्होंने 24 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 237 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के बदौलत कीवी टीम ने 393 रन का स्कोर खड़ा किया और इंडीज टीम को 143 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
→ अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद गुप्टिल ने मैदान से विक्ट्री स्टाइल का चिन्ह ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाया लेकिन इसका मकसद कुछ और याद दिलाना था। गुप्टिल के बाएं पांव में केवल अंगूठा और पास वाली अंगुली यानि "टू टोज" है। बावजूद इसके वे मैदान पर गजब की फुर्ती दिखाते हैं और इसीके साथ उन्होंने दोहरा शतक उड़ाया।उन्होंने डबल सेंचुरी के बाद इसी का संकेत ड्रेसिंग रूम की ओर किया।
→ गुप्टिल जब छोटे थे तो उनके बाएं पांव के ऊपर से वजन उठाने वाली गाड़ी गुजर गई और तीन छोटी वाली अंगुलियां काटनी पड़ी। इससे उनके भविष्य में खेलने पर संकट खड़ा हो गया था लेकिन पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने अस्पताल जाकर उनका मनोबल बढ़ाया। इसके बाद क्रिकेट खेलने की उनकी इच्छा और तीव्र हो गई।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.