આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Saturday, 28 March 2015

♥ यूरोप ♥

(1) यूरोप में कितने देश हैं ?
►-462.

(2) यूरोप को प्रायद्वीप का महाद्वीप क्यों कहते हैं ?
►-इसके अधिकांश देश तीन ओर से सागरों से घिरे हैं ।

(3) यूरोप के उत्तर-पश्चिम में कौन सा द्वीप समूह स्थित है ?
►-ब्रिटिश द्वीप

(4) यूनाइटेंड किंगडम किन देशों से मिलकर बना है ?
►-ग्रेट ब्रिटेन और उत्तर आयरलैंड मिलकर

(5) आयरलैंड द्वीप का दक्षिणी भाग किस देश के नाम से जाना जाता है ?
►-आयरिश रिपब्लिक

(6) आयरिश रिपब्लिक की राजधानी का नाम क्या है ?
►-डबलिन

(7) यूरोप का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?
►-एलबुर्ज (रूस)

(8) विश्व का वह एकमात्र देश कौन-सा है जो यूरोप-एशिया महादेशों में स्थित है ?
►-रूस

(9) यूरोप की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है ?
►-डेन्यूब

(10) यूरोप का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
►-लंदन

(11) किस नदी के किनारे लंदन बसा है ?
►-टेम्स

(12) यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?
►-वोल्गा नदी (3690 किमी)

(13) यूरोप में कोणधारी वन कहां पाए जाते हैं ?
►-नार्वे, स्वीडन, फिनलैंड और साइबेरिया क्षेत्र

(14) विश्व का सर्वाधिक अंगूर और जैतून उत्पादन करने वाला देश कौन है ?
►-इटली

(15) विश्व में सबसे अधिक शैम्पेन शराब कहां बनती है ?
►-फ्रांस

(16) क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सर्वाधिक बड़ा देश कौन है ?
►-रूस

(17) फ्रांस को यूनाइटेड किंगडम से कौन अलग करता है ?
►-इंगलिश चैनल

(18) यूरोप का ब्लैक फॉरेस्ट कौन है ?
►-भ्रंशोत्थ पर्वत

(19) ह्नाइन यार्ड का देश किसे कहते हैं ?
►-फ्रांस

(20) फियोर्ड तटों का देश किसे कहते हैं ?
►-नार्वे

(21) यूरोप के गर्म कंबल के नाम से किस जलधारा को जाना जाता है ?
►-गल्फ स्ट्रीम जलधारा

(22) आल्पस पर्वत का सबसे अधिक विस्तार कहां पाया जाता है ?
►-स्विट्जरलैंड

(23) इटली की गंगा किसे कहते हैं ?
►-पो नदी

(24) विश्व में हीरे के व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है ?
►-एंटवर्प (बेल्जियम)

(25) ब्रेनर दर्रा किसके बीच रास्ता प्रदान करते है ?
►-इटली और ऑस्ट्रिया

(26) सेंट बरनार्ड दर्रा किसके बीच मार्ग प्रदान करता है ?
►-इटली और स्विट्जरलैंड

(27)दुनिया में कौन सा महादेश मरुस्थलविहीन है ?
►-यूरोप

(28) सेंट जॉर्ज चैनल किसके बीच मौजूद है ?
►-आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.