(1) यूरोप में कितने देश हैं ?
►-462.
(2) यूरोप को प्रायद्वीप का महाद्वीप क्यों कहते हैं ?
►-इसके अधिकांश देश तीन ओर से सागरों से घिरे हैं ।
(3) यूरोप के उत्तर-पश्चिम में कौन सा द्वीप समूह स्थित है ?
►-ब्रिटिश द्वीप
(4) यूनाइटेंड किंगडम किन देशों से मिलकर बना है ?
►-ग्रेट ब्रिटेन और उत्तर आयरलैंड मिलकर
(5) आयरलैंड द्वीप का दक्षिणी भाग किस देश के नाम से जाना जाता है ?
►-आयरिश रिपब्लिक
(6) आयरिश रिपब्लिक की राजधानी का नाम क्या है ?
►-डबलिन
(7) यूरोप का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?
►-एलबुर्ज (रूस)
(8) विश्व का वह एकमात्र देश कौन-सा है जो यूरोप-एशिया महादेशों में स्थित है ?
►-रूस
(9) यूरोप की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है ?
►-डेन्यूब
(10) यूरोप का सबसे बड़ा शहर कौन सा है ?
►-लंदन
(11) किस नदी के किनारे लंदन बसा है ?
►-टेम्स
(12) यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है ?
►-वोल्गा नदी (3690 किमी)
(13) यूरोप में कोणधारी वन कहां पाए जाते हैं ?
►-नार्वे, स्वीडन, फिनलैंड और साइबेरिया क्षेत्र
(14) विश्व का सर्वाधिक अंगूर और जैतून उत्पादन करने वाला देश कौन है ?
►-इटली
(15) विश्व में सबसे अधिक शैम्पेन शराब कहां बनती है ?
►-फ्रांस
(16) क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सर्वाधिक बड़ा देश कौन है ?
►-रूस
(17) फ्रांस को यूनाइटेड किंगडम से कौन अलग करता है ?
►-इंगलिश चैनल
(18) यूरोप का ब्लैक फॉरेस्ट कौन है ?
►-भ्रंशोत्थ पर्वत
(19) ह्नाइन यार्ड का देश किसे कहते हैं ?
►-फ्रांस
(20) फियोर्ड तटों का देश किसे कहते हैं ?
►-नार्वे
(21) यूरोप के गर्म कंबल के नाम से किस जलधारा को जाना जाता है ?
►-गल्फ स्ट्रीम जलधारा
(22) आल्पस पर्वत का सबसे अधिक विस्तार कहां पाया जाता है ?
►-स्विट्जरलैंड
(23) इटली की गंगा किसे कहते हैं ?
►-पो नदी
(24) विश्व में हीरे के व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है ?
►-एंटवर्प (बेल्जियम)
(25) ब्रेनर दर्रा किसके बीच रास्ता प्रदान करते है ?
►-इटली और ऑस्ट्रिया
(26) सेंट बरनार्ड दर्रा किसके बीच मार्ग प्रदान करता है ?
►-इटली और स्विट्जरलैंड
(27)दुनिया में कौन सा महादेश मरुस्थलविहीन है ?
►-यूरोप
(28) सेंट जॉर्ज चैनल किसके बीच मौजूद है ?
►-आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.