આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Friday 18 October 2013

♠ रींछ के बारेमे रोचक जानकारी ♠

भालू या रीछ उरसीडे परिवार का एक
स्तनधारी जानवर है.
हालांकि इसकी सिर्फ आठ ज्ञात
जातियाँ है. इसका निवास पूरी दुनिया में
बहुत ही विस्तृत है. यह एशिया, युरोप, उत्तर
अमेरिका और दक्षिण अमेरिका के
महाद्वीपों में पाया जाता है. आइए इस
जीव के बारे में बहुत ही मजेदार रोचक तथ्य
जानें-
*********************************
1. अब तक का सबसे
बड़ा माँसाहारी स्तनपायी जीव दैत्य
छोटे मुँह वाला भालू या रीछ
था जो कि 12000 साल पहले लुप्त
हो गया था. इसके कंकाल से पलता चलता है
कि अगर यह अपने चारों पैरो पर
खड़ा हो जाए तो यह 6 फुट 5 इंच
लंम्बा होगा जो आधुनिक भालु से
दोगुना है.

2. दक्षिणी अमेरिकी भालु की खाल सबसे
ज्यादा खुरदरी होती है. पर जो सुर्य भालु
होता है उसकी सबसे कम खुरदरी होती है.
इससे सुर्य भालू दक्षिण पक्ष्चिमी ऐशिया के गर्म जंगलों में अपने आप को ठंडा रखते हैं.

3. किसी भालु के दांतो में छोटे-छोटे
छल्लों की माइक्रोस्कोप की सहायता से
गणना करके उसकी आयु का अंदाजा लगाया जा सकता है.

4. भालुयों के खालों की परते होती है.
छोटी परत उसे गर्म रखती है जबकि बड़ी परत
उसकी चमड़ी और खाल की छोटी परत
को पानी से बचाती है.

5. भालु बहुत ही बुद्धीमान जीव होते है.
अगर किसी शिकारी ने इनका शिकार करने
के लिए कोई चारा डाला हो तो भालु इसे
अच्छी तरह से समझ जाते हैं और
चारा सावधानी पुर्वक खाते हैं.

6. जंगल के भालु तीस साल की आयु तक जीते
है जबकि बंदी भालु(जिन्हें मानव द्वारा कैद
किया गया है) 47 साल तक जी सकते हैं.

7. भालुयों की टांगे कमान जैसी होती है.यह इनकी पकड़ और संतुलन को ओर बेहतर बनाते है.

8. केवल ध्रुवीय भालु ही पूरे माँसाहारी होते है जबकि बाकी के सारे भालु सर्वभक्षी अर्थात जानवर और पौधे दोनो खाने वाले होते हैं.

9. सुर्य भालुयों के पंजे सबसे ज्यादा बड़े होते
है. इसके इलावा इनकी जीभ भी सबसे
लंम्बी होती है जो कि साढ़े 9 इंच तक पहुँच
जाती है.

10. भालु 64 किलोमीटर प्रति घंटे
की रफतार से भाग सकते है जो कि एक
दौड़ते धोड़े को पकड़ने के लिए पर्याप्त है.
सबसे तेज मनुष्य जो अब जीवित है मतलब
कि युसेन बोल्ट वह 43 किलोमीटर
प्रति घंटा की रफतार से दौड़ सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.