आपने देखा होगा कि सभी पक्षियों की चोंच एक जैसी नहीं होतीं। हर एक की अपनी अलग खासियत होती है। आज हम पढ़ेंगे इनके बारे में-
♥ Grain eater ♥
इस प्रकार की चोंच छोटी, कोन के आकार की होती है। जिन पक्षियों की चोंच इस प्रकार की होती है उनका मुख्य भोजन अनाज होता है।
♥ Fruit cracker ♥
ऐसी चोंच वाले पक्षी मुख्य रूप से पेड़ों पर लगे फल खाते हैं। इससे उन्हें फलों का पल्प खाने में आसानी होती है। इनकी चोंच का निचला हिस्सा फलों के बीजों को अलग करने में मदद करता है।
♥ Curlew Forceps ♥
दलदली इलाकों में रहने वाले पक्षियों की चोंच इस प्रकार की होती है। यह लंबी और नुकीली होती है। इसकी मदद से वे मिट्टी या दलदल के अंदर छिपे कीड़े-मकोड़ों को आसानी से अपना भोजन बना लेते हैं।
♥ Dabbling Beak ♥
ऐसी चोंच वाले पक्षी ज्यादातर पानी में रहते हैं। ऐसे में उनकी चोंच पानी में से भोजन ढूंढऩे में उनकी मदद करती है।
♥ Wood chiseling beak ♥
इस प्रकार की चोंच इतनी मजबूत होती है कि वह पेड़ों की लकड़ी में आसानी से छेद बना सकती है, जैसे वुडपेकर आदि।
♥ Meat Eater's beak ♥
मांसाहारी पक्षियों की चोंच इस प्रकार की होती है। उनकी नुकीली-तीखी चोंच से वे शिकार का मांस आसानी से नोंच पाते हैं।
♥ Nectar feeding Beak ♥
पतली, लंबी और हल्की-सी घुमावदार चोंच से ये फूलों का रस खींच पाती हैं। साथ ही, फूलों पर रहने वाले कीट-पतंगों को आसानी से पकड़ लेती हैं। सन बर्ड, हमिंग बर्ड आदि की चोंच इसी तरह की होती है।
♥ Filter feeding ♥
यह स्पेशल शेप बीक उन्हें पानी के अंदर छुपे हुए अपने शिकार को पकड़कर खाने में मदद करती है, लेसर फ्लेमिंगो की चोंच इसी तरह की होती है।
♥ Aerial fishing ♥
इस तरह की चोंच वाले पक्षियों का मुख्य भोजन मछली होता है। ये पानी में तेजी से छलांग लगाकर अपने शिकार को पकड़कर उड़ जाते हैं, जैसे किंगफिशर।
♥ Probing Beak ♥
लंबे आकार की और काफी लंबी चोंच गीली, दलदली जमीन में से अपना भोजन पकडऩे में मदद करती है।
♥ આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો. ♥
Sunday, 19 June 2016
♥ पक्षियों की चोंच ♥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.