આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Saturday, 16 April 2016

♥ हम्पी के संगीतमय खम्बे ♥



हम्पी में भगवान विष्णु के अवतार विठ्ठल जी का विशाल मंदिर है. 56 खम्बों वाला ये मंदिर पुरातन काल की शिल्प-कला का एक जीता-जागता खूबसूरत नूमना है. इसकी खूबसूरती से अलग एक जादुई बात मंदिर को बेहद ख़ास बनाती है. ऐसा कहा जाता है कि यहां मौजूद 56 खम्बों पर अगर हल्की चोट की जाए तो संगीत की सात ध्वनियां निकलती हैं. इसके चलते इन्हें सारेगामा पिलर्स भी कहा जाता है. गुलामी भारत में जब अंग्रेज़ों को ये बात पता चली तो इस रहस्य को जानने के लिए दो खम्बों को काटकर देखा लेकिन सिर्फ खोखले दिखाई दिए. आज भी इन दोनों कटे हुए खम्बों को देखा जा सकता है


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.