क्या चीटियों का भी कोई राज्य होता है? हां क्यों नहीं चीटियों के भी अपने शहर होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वे हमारी तरह ही छोटी-छोटी बस्तियां बनाकर रहती है. जानें चीटियों के बारे में ऐसे ही 10 रोचक फैक्ट:
1. दुनिया मे अबतक लगभग चीटियों की दो हजार से ज्यादा प्रजातियां है.
2. सबसे बड़ी चीटी अफ्रीका में पाई जाती है, जिसकी लंबाई तीन सेंटीमीटर तक होती है.
3. हर प्रजाति की चीटियों की अपनी सीमाएं होती हैं, जो एक-दूसरे पर हमला भी करती हैं.
4. चीटियों के अपने महल भी होते हैं, जो तीन फुट तक ऊंचे होते हैं.
5. चीटियों की कई प्रजातियां खूंखार भी होती हैं. ऐसी प्रजाति की चींटी मध्य अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और दक्षिण एशिया में पाई जाती हैं.
♥ આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો. ♥
Saturday, 23 April 2016
♥ चीटियों के बारे मे 10 रोचक तथ्य ♥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.