આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Friday, 4 March 2016

♥ सेतु भारतम् परियोजना ♥


इस परियोजना का मकसद देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को 2019 तक रेलवे क्रॉसिंग से मुक्त करना है। इसके तहत पहले चरण में 208 जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां रेल ओवर ब्रिज या अंडरपास बनाए जाएंगे।

परियोजना पर 10 हजार 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 62 ओवर ब्रिज और अंडरपास के लिए निविदाएं भी मिल चुकी हैं। इसके अलावा सरकार करीब 50 हजार करोड़ रुपये की पुल परियोजनाओं पर भी जल्द ही काम शुरू करेगी।

इस परियोजना के तहत ब्रिटिश काल के पुलों की मरम्मत की जाएगी और मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर पुल बनाए जाएंगे। सेतु भारतम् परियोजना के तहत पश्चिम बंगाल में करीब 5,500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं विचाराधीन हैं। इन परियोजनाओं में गंगा नदी पर फोर लेन पुल बनाने का प्रस्ताव भी शामिल है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.