આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Sunday, 3 January 2016

♥ WhatsApp की कुछ अनसुनी ट्रिक्स ♥

🎈Whatsapp  information 👇🏾

🌱🌱शायद ही कोई हो जो आज व्हाट्स एप पर एक्टिव न हो। वैसे तो आपको लगता होगा कि आप व्हाट्स एप के बारे में सबकुछ जानते हैं, लेकिन अभी भी कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं, जिनका शायद आपको अंदाजा भी नहीं। चलिए बताते हैं क्या हैं ये ट्रिक्स:

👉🏻1.आप चाहते हैं कि आपका लास्ट सीन चेंज न हो और आप किसी का भी मैसेज पढ़ लें तो बहुत आसान ट्रिक है। पहले अपना नेट बंद करें, व्हाट्स एप को खोलें और फ्रेंड का मैसेज पढ़ लें। उसे रिप्लाइ करें और फिर दोबारा नेटऑन कर दें, अब देखिए कमाल।आपका मैसेज तो चला जाएगा लेकिन आपका लास्ट सीन नहीं बदलेगा।

👉🏻2. अगर आप बिना नंबर दिए ही व्हाट्स एप चलाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी एक तरीका है।व्हाट्स एप डाउनलोड करते ही वेरिफिकेशन मैसेज आने से पहले ही अपना फोन फ्लाइट मोड पर कर दें। ऐसे में व्हाट्स एप दूसरा विकल्प देगा। इसमें 'verify through message' का ऑप्शन चुनें और यहां अपनी इ-मेल आइडी डालें। सेंड पर क्लिक करें और सेंडिंग मैसेज कोभी कैंसल कर दें। इस तरह आपको व्हाट्स एप पर अपना मोबाइल नंबरनहीं डालना पड़ेगा।

👉🏻3.अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्स एप के द्वारा ही पीडीएफ व अन्य हेवी फाइल्स भी शेयर कर सकें, तो इसके लिए आपको व्हाट्स टूल्स डाउनलोड करना होगा। इसके जरिए आप 1 जीबी तक फाइल शेयर कर सकते हैं।

👉🏻4. यह ज्यादातर लोगों के साथ होता है कि किसी को मैसेज करने के बाद हमें इंतजार रहता है कि उन्होंने मैसेज पढ़ा कब। इसका आसान तरीका है। जो मैसेज आपने भेजा है, उसे सेलेक्ट करें। आपको ऊपर डिलीट बटन से पहले एक नया सिंबल दिखाई देगा। यह मैसेजइंफो बटन होता है, इस पर क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपका मैसेज कब पहुंचा और कब पढ़ा गया।

👉🏻5. अगर आपको शक है कि किसी कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो उसे एक ग्रुप में एड करें।अगर उसने आपको ब्लॉक किया होगा, तो यह नहीं हो पाएगा।

👉🏻6. अगर आप चाहते हैं कि किसी खास शख्स के ऑनलाइन आते ही आपको मैसेज मिल जाए, तो यह मुमकिन है। WhatsApp online history नाम का एप डाउनलोड करें और फिर देखिए कमाल।

👉🏻7. अगर आप चाहते हैं कि आपको डिलीट किए गए मैसेजस भी मिल जाएं तो फोन के डाटाबेस फोल्डर में जाए। इसका रास्ता यह है। SD Card > WhatsApp > Databases। यहां आपको 'msgstore-2014-01-04.1.db.crypt औरmsgstore.db.crypt नाम से कुछ फाइल्स मिलेंगी। दूसरी फाइल को backup-msgstore.db.crypt नाम से रीनेम करें। अब मैसेज वाली फाइल को चेंज करें और फाइल का नाम msgstore.db.crypt कर दें।

👉🏻8. इसके बाद, Setting > Applications > manage applications > WhatsApp पर जाएं। यहां क्लियर डाटा ऑप्शन पर क्लिक करें। सारा डाटा डिलीटहो जाएगा। अब व्हाट्स एप खोलें और डाटा रीस्टोर कर लें। डिलीट किए गए मैसेज वापस मिल जाएगा।

👉🏻9.अगर आपने फोन में नया सिम डाला है तो आपको वॉट्सऐप दोबारा से इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।Settings > Account > Change number on your WhatsApp पर जाए। फोटो देखें और अपना नया और पुराना नंबर फीड करें। इसके बाद डन पर क्लिक करें। आपकी पूरी चैट वापस आ जाएगी।

👉🏻10. अगर आप व्हाट्स एप के मैसेजेसशेड्यूल करना चाहते हैं, तो Message Scheduler for WhatsApp डाउनलोड करें ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.