આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Friday, 1 January 2016

♥ धार्मिकग्रंथ भगवद् गीता की बड़ी उपलब्धि ♥

♦ चीन में 17 जून 2015 को भारत के प्राचीन धार्मिक ग्रंथ भगवद् गीता का चीनी भाषा में अनुवादित संस्करण जारी किया गया.

♦ इसका लोकार्पण चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन में चीन में भारतीय राजदूत द्वारा किया गया

♦ चीनी भाषा में अनुवादित गीता के इस संस्करण का अनुवाद का काम शंघाई विश्वविद्यालय के वांग झू चेंग एवं लेंग-है (Wang Zhu Cheng and Ling Hai) ने किया.

♦ इस संस्करण का प्रकाशन सिचुआन पीपुल्स पब्लिकेशंस (Sichuan People’s Publications) ने किया.

♦ इस पुस्तक का आमुख के. नागराज नायडू ने लिखा है जो गुआंगझू में भारतीय वाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत रह चुके हैं.

♦ विदित हो कि यह पहली बार है, जब किसी प्रसिद्ध भारतीय धार्मिक ग्रन्थ का चीनी भाषा में अनुवाद करके उसे चीन में जारी किया गया हो

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.