આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Thursday, 7 January 2016

♥ 10 मीटर एयर राइफल में विश्व वर्ल्ड ♥



★ भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप इंटरनेशनल एयर गन चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता।

★ चंदेला ने 5 जनवरी को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के क्वालिफकेशन राउंड में 418.3 और फाइनल राउंड में 211.2 अंकों पर निशाना साधा। चंदेला के 211.2 अंक के कारण चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यी सिलिंग के 211 अंक के रिकॉर्ड भी टूट गया।

★ वह अप्रैल 2015 कोरिया में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था।

★ रियो ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। स्वीडन की एस्ट्रिड स्टीफेन्सन (207.6) और स्टीन नीलसन (185.0) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।

♦ अपूर्वी चंदेला : संक्षिप्त परिचय ♦

♠ जन्म : 4 जनवरी, 1993 (जयपुर)

† पदक †

♠ स्वर्ण कॉमनवेल्थ गेम्स(ग्लासगो, 2014)

♠ रजत आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (म्यूनिख, 2015)

♠ कांस्य आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (चांगवान, 2015)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.