1. नेपाल एकलौता देश है जिसका झंडा वर्गाकार और आयताकार नही है I
2. न्युजीलैंड में रेबीज की बिमारी बिल्कुल भी नही है l
3. स्पेन की सबसे ज्यादा आमदनी पर्यटन से होती है l
4. Switzerland में एक समय अपनी कार का दरवाजा जोर से बंद करना गैरकानूनी था l
5. आईसलैंड के लोग किसी भी और देश के मुकाबले प्रति व्यक्ति अनुसार सबसे ज्यादा किताबें पढ़ते हैं l
6. दुनिया में सबसे पुराना झंड़ा Denmark का है. यह 13वी सदी से चला आ रहा है l
7. Canada एक भारतीय शब्द है जिसका मतलब है 'Big village' मतलब कि 'बड़ा गांव' l
8. थाईलैंड में बिना अंडरवियर पहने घर से बाहर निकलना गैरकानुनी है l
9. वैटेकन सिटी के नागरिको को इनकम टैक्म नही देना पड़ता l
10. रामायण सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि थाइलैंड में भी पढ़ी जाती है। थाइलैंड में पढ़ी जाने वाली रामायण का नाम ‘रामाकिन’ है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.