--> समस्त महाद्वीपों के नाम अंग्रेजी के
जिस अक्षर से शुरू होते हैं, उसी अक्षर से खत्म
भी होते हैं (America के North और South
को छोड़ने पर)। स्वयं देख लीजिए – Asia,
Africa, North America, South America, Antarctica, Europe, और Australia
--> अन्टार्टिका में पानी इतना ठंडा है
कि उसके अन्दर की कोई भी वस्तु
कभी भी सड़ती-गलती नहीं है।
--> यदि अन्टार्टिका में जमी बर्फ
की सारी पत्तरें गल जाएँ तो संसार के
सभी सागर 60 से 65 मीटर अर्थात 200 से
210 फुट तक और भर जाएँगे।
--> अब तक के रेकार्ड के अनुसार
अन्टार्टिका का सर्वाधिक गर्म तापमान
3 डिग्री फैरनहीट है।
--> एक औसत हिमशैल (ice berg) का वजन लगभग दो करोड़ टन होता है।
--> विश्व के समस्त वन क्षेत्र का 25% से
भी अधिक भाग साइबेरिया में हैं।
--> समुद्र की एक बूंद पानी को भाप बनकर पूरे
विश्व में प्रसारित होने में 1000 साल से
भी अधिक समय लग जाता है।
--> टैक्सास का होस्टन नगर धसान (दलदल) में
बसा हुआ है और धीरे-धीरे धँसकते जा रहा है।
--> विश्व में उत्पन्न होने वाले समस्त ऑक्सीजन
का 20% से भी अधिक भाग अमेजान के
वर्षावनों में उत्पन्न होता है।
--> समुद्र के एक घन मील (One cubic mile)
पानी में लगभग 50 पौंड सोना घुला होता है।
--> संसार में प्रतिवर्ष 50,000 से भी अधिक
भूकंप आते हैं।
--> स्टेट ऑफ फ्लोरिडा पूरे इंग्लैंड से भी बड़ा है।
अमेरिका का ‘माम्मोह केव्ह सिस्टम’ (Mammoth Cave System) संसार का सबसे लंबा खोह है जो कि5,60,000
मीटर गहरा है।
--> इजराइल का मृत सागर समुद्र सतह से 1,312
फुट नीचे में है।
--> एक पूर्ण रूप से विकसित रक्त दारु वृक्ष
(redwood tree) के पत्तों से 2 टन से
भी अधिक पानी निष्कासित होता है।
--> जंगल में लगी आग नीचे की अपेक्षा ऊपर
की ओर तेजी से फैलती है।
--> अलास्का में प्रतिवर्ष लगभग 5,000 भूकंप आते हैं।
--> यूरोप एकमात्र ऐसा महाद्वीप हैं जिसमें
कोई भी मरुस्थल नहीं है।
--> चन्द्रमा के सिर के ठीक ऊपर आने पर उसके
गुरुत्वाकर्षण के कारण आपका वजन
जरा सा कम हो जाता है।
--> अटलांटिक महासागर प्रशान्त महासागर से
अधिक खारा है।
--> एक ज्वालामुखी में राख को 50
किलोमीटर से भी ऊपर फेंकने
की शक्ति होती है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.