☞ छछूंदर एक रात में लगभग 300 फीटकी दूरी तक खोद सकती हैl
☞ एक आदमी साल भर में औसतन 1460 सपने
देखता हैl
☞ कॉकरोच सिर कटने के बाद भी कई सप्ताह तक जिंदा रह सकता है।दरअसल वह सिर कटने से नहीं, भूख से मरता है।
☞ गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती है कि वह अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता हैl
☞ ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें
रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचाती हैंl
☞ बिजली की कुर्सी का आविष्कार एक
दंतचिकित्सक ने किया था।
☞ बिल्ली की पेशाब अंधेरे में चमकती है।
☞ सूर्य, धरती से 330,330 गुना बड़ा हैl
☞ हर साल लगभग 2500 बांए हाथ से काम
करने वाले लोग, उन वस्तुओं व उपकरणों का उपयोग करने से मारे जाते हैं जिन्हें दांए हाथ से काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता हैl
☞ किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा-आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकताl
☞ दुनिया के लगभग आधे अखबार अकेलेअमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैंl
☞ एक वायलिन बनाने में लकड़ी के 70विभिन्न आकार के टुकड़े लगते हैंl
☞ आकाशीय बिजली कड़कने से जो तापमान पैदा होता है वह सूर्य की सतह पर पाए जानेवाले तापमान से पांच गुना ज्यादाहोता हैl
☞ जब कांच टूटता है तो इसके टुकड़े 3000
मील प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं।
☞ यदि कभी आप आइसलैण्ड जाएंतो वहां कभी भी रेस्त्रां में बैरे को टिप नदें।ऐसा करना वहां अपमान समझा जाता है।
☞ लास वेगास के जुआघरों में घड़ियां नहीं होतींl
☞ मनुष्य के शरीर में हर सेकेण्ड 15 मिलियन
लाल रक्त कणिकाएं पैदा होतीं हैं और मरती हैं।
☞ अपनी गुफा से निकलते समय, चमगादड़
हमेशा बाईं तरफ को ही मुड़ते हैंl
☞ जिराफ की जीभ इतनी लंबी होती है
कि वह अपने कान साफ़ कर सकता हैl
☞ जापान के शहर टोकियो में, 50 मिनट से
कम दूरी वाली यात्रा के लिए एक साइकिल
कार से ज्यादा तेज मानी जाती है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.