♣किसी पदार्थ की विशिष्ट
ऊष्मा ,की वह मात्रा है,जो उस पदार्थ के
एकांक द्रव्यमान ताप वृध्दि उत्पन्न करती है
ऊष्मा मात्रक जुल/किग्रा केल्विन
होता है l
♣जल की विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक
होती है l
♣ताप बढ़ने पर अधिकतर
पदार्थों की विशिष्ट ऊष्मा बढ़ती है l
♣जल की विशिष्ट ऊष्मा 0 डिग्री से 40
डिग्री तक ताप बढ़ने पर घटती है
तथा इसके बाद बढ़ती है l
♣पारे की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
सोने की विशिष्ट ऊष्मा 130 जूल /
किग्रा-केल्विन होती हैl
♣नियत ताप पर पदार्थ की अवस्था में
परिवर्तन के लिए अनावश्यक ऊष्मा की
मात्रा को पदार्थ की गुप्त ऊष्मा कहते हैl
♣बर्फ की गलन गुप्त ऊष्मा 80 कैलोरी /
ग्राम हैl
♣वाष्पन की गुप्त ऊष्मा 540 कैलौरी /ग्राम
हैl
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.