→ दुनिया की सबसे गर्म जगह, 70 डिग्री से ऊपर जाता है तापमान l
नई दिल्ली (28 मई):देश के कई इलाकों में 40 डिग्री के ऊपर पारा पहुंचने के कारण गर्मी जानलेवा साबित हो रही है। झुलसती गर्मी और लू के चलते यहां के आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 700 से ज्यादा लोगों मारे जाने की बात सामने आ रही है।
यहां आपको बता दें कि ईरान के दश्त-ए-लुत में गर्मी के दिनों में अधिकतम तापमान 70.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इसे धरती पर सबसे ज्यादा गर्म स्थान कहा जाता है। यहां के एक बड़े हिस्से में इतनी गर्मी पड़ती है कि किसी जीव-जंतु के लिए रहना संभव ही नहीं है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.