● देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है— स्टेट बैंक
● किसी वस्तु पर इकोमार्क चिन्ह क्या दर्शाता है— पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल
● भारत में प्रतिभूति विनियम बोर्ड की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
● आर्थिक नियोजन किसका विषय है— समवर्ती सूची
● मुद्रास्फीति को कैसे रोका जा सकता है— बचत के बजट, प्रत्यक्ष के कराधान में वृद्धि, सरकारी व्यय में कटौती करके
● शेयर बाजार का प्रभावपूर्ण नियंत्रण कौन करता है— सेबी
● ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवसायी’ नामक पुस्तक किसने लिखी— एम. विश्वेश्वरैया
● केंद्र सरकार को सबसे निवल राजस्व की प्राप्ति कहाँ से होती है— सीमा शुल्क से
● उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने दिया— अल्फ्रेड मार्शल
● केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कहाँ है— नागपुर
● विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है— भारत में
● राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना करने की विधि का विकास किसने किया— रिचर्ड स्टोन ने
● जब किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य के बजाय मौद्रिक मूल्य से प्रतिक्रिया होती है तो उसे क्या कहते है— मुद्राभ्रम
● साख मुद्रा को अन्य किस नाम से जाना जाता है— एच्छिक मुद्रा
● किसी देश का आयात-निर्यात से संबंधित भुगतान शेष क्या कहलाता है— व्यापार शेष
● सुपर 301 क्या है— अमेरिका व्यापार की कानूनी धारा
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.