આ બ્લોગમાં વર્તમાનપત્રો, મેગેઝિનો, વિકીપીડીયા,GK ની વેબસાઇટો, વગેરે માધ્યમોનો સંદર્ભ તરીકે ઉપયોગ કરવામા આવેલ છે જે માટે સૌનો હ્રદયપૂર્વક આભાર વ્યક્ત કરુ છુ.બ્લોગથી મને લેશમાત્ર આવક નથી.જેની નોંધ લેશો.

Wednesday, 19 March 2014

♥ Geography (भुगोल) ♥

हमारी धरती कई अदभुत और
हैरानीजनक भौगोलिक तथ्यों से
भरी पड़ी है. आज हम आपको इस पोस्ट
द्वारा इन्हीं रोचक तथ्यों के बारे में
बताएँगे-

1. दुनिया में दुसरा सबसे
लंम्बा भुगौलिक नाम है-
Taumatawhakatangihangakoauau
otamateaturipukakapikimaungaho
ronukupokaiwhenuakitanatahu(85
अक्षर) यह एक पहाड़ी का नाम है
जो कि न्युजीलैंड में है. असल में यह
'माओरी' भाषा का एक मुहावरा है.

2. लेसीथो(Lesotho), वेटिकन
सिटी और सैन मैरिनो एकलौते देश हैं
जो कि चारों तरफ से किसी एक देश
द्वारा घिरे हैं. लेसीथो,
दक्षिणी अफरीका द्वारा घिरा हु
आ है और वेटिकन सिटी और सैन
मैरीनो, इटली द्वारा घिरे हुए हैं.

3. Llanfairpwlfgynllgogerychwyrndro
bwyllll antysiliogogoch
किसी गांव का सबसे बड़ा नाम है
(और दुसरा सबसे बड़ा भुगौलिक
नाम). यह गांव Wales(इंग्लैंड
का पड़ोसी देश) में स्थित है इसमें चार
'L' एक साथ हैं.

4. किसी भी जगा का सबसे
छोटा नाम 'Д' है और यह जगह स्वीडन
और नार्वे दोनो में स्थित है.
स्कैंडिनेवियाई भाषा में 'Д'
का मतलब 'नदी' होता है.

5. भले ही माउंट एवरेस्ट धरती पर सबसे
ऊँची चोटी है पर माउंट
चिम्बोराजो चोटी चांद के सबसे
करीब है.

6. धरती के संम्पूर्ण पानी का सिर्फ 1%
ही पानी ऐसा है जिसे
पीया जा सकता है. मगर इस 1%
का भी 70 से 80% ग्लेशियरों पर
जमा है. धरती के 99% ग्लेशियर
आर्कटिक महाशागर और अंटार्कटिक
महाद्बीप में है. जिन देशों में
पानी की कमी है वह इन
ग्लेशियरों से बड़ें-बड़े बर्फ के तोदे
समुदरी जहाजों में ले जाते हैं. आप
को बता दे कि यह पानी इतना शुद्ध
होता है इसे स्वादिस्ट बनाने के लिए
इसमें 2% नमक मिलाना पड़ता है.

7. सहारा मारूस्थल हर साल 800 मीटर
तक फैल जाता है.

8. K2 संसार की दूसरी सबसे
बड़ी चोटी है. वर्षा के कारण इस पर
इतना पानी जम जाता है कि यह कुछ
हफतो के लिए माउंट ऐवरेस्ट से
थोड़ी ऊँची हो जाती है.

9. अटलांटिक महासागर हर साल करीब
एक इंच चौड़ा हो जाता है.

10. अर्टाकटिका एकलौता ऐसा क्षेत्र है
जहां कोई भी देश नही है.

11. संपूर्ण पृथ्वी के इतिहास में रेगिस्तान
की उपस्थिति सदैव रही है।

12. रेगिस्तान धरती के विशाल क्षेत्र में
विस्तारित है। महासागरों के
पश्चात् रेगिस्तान धरती के सबसे बड़े
पर्यावरण तंत्र हैं। पृथ्वी की लगभग
एक-तिहाई भूमि रेगिस्तानों से घिरी है।

13. विश्व में सहारा रेगिस्तान रेत
का सबसे बड़ा स्रोत है। यहां एक वर्ष
में 6 से 20 करोड़ टन रेत का उत्पादन
होता है।

14. नील नदी की लंबाई (6650 कि.मी.)
पृथ्वी की त्रिज्या (6400 कि.मी.)
से भी अधिक है। अभी नए
अनुसंधानों से पता लगा है कि अमेजन
इससे भी ज्यादा लंबी नदी है।

15. हालैंड संसार का सबसे निचला देश है.
इसका 40% भाग समुंदरी तल से नीचे
है.

16. Sweden में एक ऐसा होटल है
जो कि पूरी तरह से बर्फ का बना हुआ
है. इसे हर साल दुबारा बनाया जाता है.

17. पेंसिल्वेनिया एक देश है जिसका सबसे
ऊँचा बिंदु कोलोराडो के सबसे निचले बिंदु से
कम है.

18. दुनिया का 46% पानी प्रशांत
महाशागर में है. अटलांटिक महाशागर
में 23.9%, हिंदमहाशागर में 20.3% और
आर्कटिक में 3.7% है.

19. अटलांटिक महाशागर प्रशांत
महाशागर से ज्यादा खारा है.

20. कनेडा और अमेरिका के बीच
की सीमा रेखा दुनिया में सबसे
लंम्बी सीमा रेखा है ओर
इसकी लंम्बाई 6,416 किलोमीटर है.

21. धरती का 10 प्रतीशत हिस्सा पक्के
तौर पर बर्फ से ढक़ा हुआ है.

22. माउंट ऐवरेस्ट की लंम्बाई हर साल 4
मिलीमीटर बढ़ जाती है.

23. साल 2000 के अंत तक माउंट ऐवरेस्ट पर
पहुँचने वालो की गिणती 1314
हो गई थी और 167 ऐसे थे जो ऊपर
पहुँचने से पहले मारे गए.

24. युरोप एकलौता महाद्वीप है जिसमें
एक भी मारूस्थल नही है.

25. हवाई अमरीका का एकलौता राज्य
है जो कि coffee का उत्पादन करता है.

26. हवाई 14 जुन 1900
ईसवी को अमरीका का राज्य
बना था. हवाई प्रशात महासागर में
स्थित है.

27. रोम शहर सात पहाडियो के ऊपर
बना हुआ है. यह पहाड़िया हैं-
पैलाटीन, कैपीटोनीन,
क्युरीनल,विमीनल,एसक्युलीन,सेटलीय
न, और अवैनटीन.

28. हवाई में स्थित Mouna Loa
ज्वालामुखी धरती का सबसे
बड़ा ज्वालामुखी है. यह समुंदर
की सतह के नीचे है और यह अपने आधार
से 15 किलोमीटर ऊँचा है.

29. हिमालिया पर्वत हर साल 1 इंच
की ऊँचाई तक बढ़ जाता है.

30. दुनिया की सबसे बड़ी सोने
की खदान अलास्का में है.

♥ U R WATCHING GK BLOG ♥
www.aashishbaleja.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.