♥ FRANCE ♥
♥ GK BLOG ♥
www.aashishbaleja.blogspot.com
फ्रांस दुनिया के बड़े देशों में सुमार है.
यह संयुक्त राष्ट्र के 5 स्थाई सदस्यों में
से एक है. यह क्षेत्रफल के लिहाज से
दुनिया में 43वा और आबादी के
हिसाब से 19वा सबसे बड़ा देश है.
इसकी आबादी 7 करोड़ के करीब है.
आइए इस देश के बारे मे कुछ रोचक तथ्य
जानते है-
1. फ्रांस में एक ऐसा त्योहार
मनाया जाता है जिसे कि 'Thieves
fair' कहते हैं
यानिकि चोरों का त्योहार. इस
दिन लोगो को दुकानों से समान
चोरी करने के लिए प्रोत्साहित
किया जाता है.
2. फ्रांस में किसी भी मृत व्यक्ति से
विवाह करना वैध है.
3. फ्रांस के हर शहर में एक विक्टर
हयुगो नामक बाजार जरूर है.
4. फ्रांस में किसी सुअर का नाम
नेपोलीयन रखना अवैध है.
5. फ्रांस में लगभग 4700 किस्म के पनीर
बनते है.
6. फ्रांसीसी क्रांति के समय 75
प्रतीशत फ्रांसीसी लोग ऐसे थे
जिनकी मात्रभाषा फ्रैंच नही थी.
7. फ्रैंच लोग सापो, मेढ़के की टागों और
घोड़ो का मीट खाते है.
8. फ्रांस में रोलवे स्टेसन पर kiss
करना गैरकानूनी है.
9. फ्रांस के पुरूष औसतन युरोप में सबसे
ज्यादा मोटे है और महिलाएँ डेनमार्क
के बाद दूसरे नंम्बर पर.
10. फ्रांस दुनिया में सबसे
ज्यादा यात्रा किया जाने
वाला देश है. यहां हर साल 7.5 करोड़
लोग पर्यटन करने आते है. गौरतलब है
कि यह संख्या फ्रांस की कुल
आबादी से ज्यादा है.
11. फ्रांस ने साहित्य के क्षेत्र में
दुनिया में सबसे ज्यादा नोबल
पुरूसकार जीते है.
12. फ्रांस ने सबसे पहले 1789 में मानव
अधिकारों को घोषित किया था.
13. फ्रांस ने दुनिया के 8.6 प्रतीशत क्षेत्र
पे इंग्लैंड के बाद सबसे ज्यादा राज
किया है.
14. फ्रांस की फिलम इंडस्ट्री भारत के
बाद दुनिया में दूसरे नंम्बर पर है.
15. शादी पर सफेद सूट पहनने
की परंपरा फ्रांस में 1499 ईसवी से
चली आ रही है.
16. फ्रांस में पुलिस अधिकारियों और
पुलिस के वाहनो की तस्वीरे
खीचना गैरकानुनी है.
17. एक अध्ययन के अनुसार फ्रांस में 44
प्रतीशत लोग नास्तिक है.
18. फ्रांस में लगभग 50 से 70 लाख लोग
विकलांग है.(लगभग 10 में से 1 आदमी)
19. 1964 तक कोई भी फ्रैंच महिला अपने
पती की आज्ञा के बिना अपना बैंक
खाता और पासपोर्ट
नही बनवा सकती थी.
20. 'फ्रांस' नाम 'Franks' से आया है
जो कि एक जर्मन जाति का नाम है.
21. क्रिसमिस के मौके पर क्रिसमिस
ट्री सजाने की प्रथा पूर्वी फ्रांस में
16वी सदी में शुरू हुई थी.
22. फ्रांस का संम्पित कर
किसी भी अन्य युरीपी देश से
ज्यादा है.
23. फ्रांस में हर रोज 2 किताबें कुकिंग के
विषय में छपती है.
24. दुनिया की सबसे पहली वैज्ञानिक
काफ्रैंस 2 फरवरी 1799 को फ्रांस में
हुई थी.
25. शराब पिछले 2000 साल से फ्रांस में
बनाई जा रही है.
26. फ्रांस का क्षेत्रफल राजस्थान से
भी कम है.
27. April fool day की शुरूआत भी 1564
में फ्रांस में हुई थी.
28. फ्रांस ऐसा पहला देश है जिसने
अंर्तराष्ट्रीय ईकाई प्रणाली अपनाई
थी. जैसे कि किलोमीटर, लीटर,
किलोग्राम आदि.
♥ GK BLOG ♥
www.aashishbaleja.blogspot.com
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.